Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केजरीवाल का ऐलान '' जहां वोट - वहां वैक्सीनेशन''  घर - घर जाकर 45 साल से ऊपर के शख्स को देंगे वैक्सीन लगवाने का स्लॉट 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केजरीवाल का ऐलान

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि दिल्ली में अभी भी 45 साल से ऊपर के 30 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगानी है । लेकिन ये लोग वैक्सीन सेंटर में नहीं आ रहे हैं । ऐसे में अब आज से एक अभियान चला रहे हैं , जिसके तहत बूथ अफसर आपके घर - घर जाकर आपके घर में वैक्सीन नहीं लगवाने वाले 45 साल से ऊपर के लोगों की जानकारी लेंगे । इन लोगों को उनके घर पर ही निकट के पोलिंग बूथ सेंटर जिसे अब वैक्सीन सेंटर में बदला जाएगा , वहां वैक्सीन लगवाने का स्लॉट (टीका लगवाने का समय) दिया जाएगा । इससे लोगों को आसानी होगी और हम लोगों को टीका लगवाने में मदद कर पाएंगे । 

बता दें कि दिल्ली में 45  साल से ऊपर के जिन लोगों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है , उन्हें लेकर केजरीवाल सरकार ने एक प्लान बनाया है । केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा - दिल्ली में आज से 'जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन' अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत अब तक इलाके के लोग जहां वोट डालते थे , अब वहीं आकर वो वैक्सीन लगवा सकेंगे । उन्होंने दावा किया कि अगले 4 हफ्तों में 45 से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी जाएगी । 


केजरीवाल ने कहा कि बूथ अफसर पहले चार दिन 70 वार्डों में जाकर वहां लोगों के घर घर जाएंगे । घरों में जाकर पूछा जाएगा कि आपके यहां 45 साल से ऊपर के किस शख्स को अब तक वैक्सीन नहीं लगी है । वहीं लोगों से बात करके उन्हें वैक्सीन लगवाने का स्लॉट दिया जाएगा । इतना ही नहीं जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते , उन्हें मनाने की कोशिश की जाएगी । 

इस पूरी कवायद से हमारे पास भी एक रिकॉर्ड आ जाएगा कि किन किन लोगों को वैक्सीन लग गई है और किन लोगों ने नई लगवाई । उन्होंने कहा कि अगर हमें वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो हम 4 हफ्ते में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान पूरा कर लेंगे ।     

 

Todays Beets: